वार्ड में पेयजल लाइन का काम शुरू करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने जल निगम को ज्ञापन दिया पार्षद ने बताया कि धारा वाली चोला भूतवाला ग्राहक अमर भारती पिट्ठूवाला कोड कैलाशपुर अमन लोक कॉलोनी ग्रीन एवेन्यू ऑफिसर कॉलोनी वाइल्डलाइफ कॉलोनी जब ओपन नई पेयजल लाइन की जरूरत है जहां पर पानी की समस्या रहती है इसलिए यहां पर नहीं पेयजल लाइन बिछाई जाए
चंद्रबदनी में पेयजल लाइन पड़े