चावल के निर्यात से 32800 करोड़ मिले

 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2018 19 के दौरान देश को बासमती चावल के निर्यात से 32800 करोड रुपए की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई सिंह ने कहा कि देश से पूसा बासमती 1121 किस्म के चावल का निर्यात सबसे अधिक रहा किया जाता है इसके अलावा पूसा बासमती 1509 पूसा बासमती 1718 पूसा बासमती 1637 आदि की खेती की जा रही है