डोईवाला-बुल्ला वाला क्षेत्र में देर रात्रि छुट्टी आए एक फौजी की दर्दनाक मौत हो गई आपको बता दें कि विकास चौहान पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह चौहान जो की फौज में कार्यरत हैं और आजकल छुट्टी अपने घर बुला वाला आए हुए थे देर रात्रि जंगल से सटी सड़क मार्ग से घर आते समय किसी जानवर या अन्य चीज से टकरा जाने के कारण वह चोटिल हो गए घटना रात्रि 10:00 बजे के करीब घटी, देर रात तक जब विकास घर नहीं आए तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले तो रात्रि 1:00 बजे के लगभग उन्हें सड़क पर बुरी तरह घायल अवस्था में पडा पाया। लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी जिससे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
बुल्लावाला में सड़क दुर्घटना में फौजी की मौत