भानियावाला में ओवर फ्लो पानी की समस्या का होगा निदान।सभासद की पहल पर उपजिलाधिकारी ने की कार्यवाही

डोईवाला-नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या 10 भानियावाला में बरसात के दिनों में ओवरफ्लो हो रहे नाले की समस्या को नगर पालिका के सभासद ईश्वर रोथान द्वारा एसडीएम के सम्मुख उठाया गया जिस पर आज एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति को देखा और कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।


आपको बता दें कि भानियावाला स्थित एक नाले में बरसात के समय में ओवरफ्लो हो जाने के कारण पानी का बहाव बहुत तेजी से मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से होता हुआ जाता है जिस कारण दुकानों व पैदल चलने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो वहीं दुपहिया वाहन भी तेज पानी के बहाव में नहीं निकल पाते थे जन समस्या को देखते हुए क्षेत्र के सभासद ईश्वर  रोथान ने उप जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया जिस पर आज एसडीएम ने मौका मुआयना किया नाले मे  बाधक बन रहे पेड़ को वन विभाग के द्वारा कटवाया गया उसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अंडर ग्राउंड पाइप डालकर नाले के ओवरफ्लो पानी  की रोकथाम के लिए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।


उसके उपरांत उप जिलाधिकारी ने मुख्य राजमार्ग पर गन्ने की ओवरलोड ट्रालियों की समस्या का सभासद की शिकायत का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि गन्ने की ओवरलोड ट्रालियों को राजमार्ग से हटाकर नियत प्लॉट में खड़ा करा जाए जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत पेश ना आए और कोई दुर्घटना ना घटे। क्षेत्रीय सभासद एवं उप जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से जनता भी संतुष्ट नजर आयी।