डोईवाला-गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली क्षेत्र की जनता के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं ग्रामीणों की तमाम बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है जिस से राहगीर एवं क्षेत्र के ग्रामीण तमाम परेशानियों को झेलते हुए डर के साए में जीने को मजबूर है तो वहीं इन ओवरलोड ट्रक ट्रालियों से रास्ते में चल रहे वाहन चालक भी डर के साए में रहते हैं कि कब न जाने यह गन्ना उनके ऊपर गिर जाए।
तमाम शिकायतों के बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और आज भानियावाला तिराह केे पास एक बड़ा हादसा बाल-बाल होते बच गया जब एक ओवर लोड गन्ने की ट्राली गन्ने का वजन ना सम्भाल सकी वह धड़ाधड़ करके सारा गन्ना सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
गनीमत यह रही कि उस समय कोई वाहन चालक ट्रैक्टर की साइड में नहीं था वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से जहां राजमार्ग पर जाम लग गया है तो वहीं पुलिस क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली व गन्ने को हटाने का प्रयास कर रही है जिससे जाम खुल सकें लेकिन अगर प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान ना दिया तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा घट सकता है।