डोईवाला-आज कोठारी मोहल्ला, जौली ग्रांट के शिव शक्ति मन्दिर में 19 फरवरी से 25 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया तथा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जोकि मंदिर से शुरू होकर एयरपोर्ट के पास से होती हुई बागी और जौलीग्रांट पहुंची
तथा वापस मंदिर पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर आचार्य राजेश सिलस्वाल, राकेश गाॅड, रोशन लाल बंधानी, रोशन कोठियाल, रत्नमणि बिजलवान, विकास कोठियाल, रविंद्र बिजलवान, आशुतोष मैठाणी, जिला उपाध्यक्ष सरिता जोशी, संगीता डोभाल, राजेश भट्ट, विमला देवी, अनिता नेगी, शांति जोशी, सुषमा रावत, वैशाखी देवी, कृष्णा उनियाल, बीना सकलानी आदि मौजूद रहे।