उत्तराखंड पालिका प्रशासनिक सेवा संगठन ने नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी eo की तीन श्रेणियां खत्म कर एक करने की मांग की संगठन ने सोमवार को शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली को ज्ञापन सौंपा संगठन के अंदर रोहित शर्मा ने बताया कि नगरपालिका अधिनियम में अधिशासी अधिकारी के समान दायित्व में है ऐसे में तीन श्रेणियों में वेतनमान न्याय संगत नहीं है उन्होंने नियमावली के नियम 5 में प्रमोशन की समय सीमा अन्य भागों के समान करने नगर निगम श्रेणी में नगर आयुक्त के पदों पर 50% पद प्रमोशन से भरने समेत कई मांगें उठाई
Eo की तीन श्रेणी समाप्त की जाए