नागल*
शनिवार को आईआईएमटी उमाही के फार्मेसी विभाग के छात्रों को तिरुपति मेडिकेयर लिमिटेड पोंटासहिब (हिमाचल प्रदेश) में इंडस्ट्रियल विजिट कराई गयी।
संस्था के चैयरमेन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ व संस्था सचिव ईशु मित्तल ने फीता काटकर छात्रों को रवाना किया। संस्था के निदेशक डॉ सम्राट सिंह ने बताया कि छात्रो को इंडस्ट्री की जानकारी होना उनके कोर्स का एक हिस्सा है, तिरुपति मेडिकेयर लिमिटेड में छात्रो नें टेबलेट, कैप्सूल तथा लिक्विड निर्माण करने वाली मशीनो को नजदीकी से देखा व सीखा। तिरुपति मेडिकेयर लिमिटेड के मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक श्री रविन्द्र चौहान तथा विनिर्माण के प्रबंधक श्री पंकज जोशी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा छात्रो के मशीनों तथा फार्मेसी के विभिन्न कार्य क्षेत्र के बारे में सविस्तार से बताया।
उद्योगिक यात्रा में डॉ रोहित चौधरी, अशोक कुमार, आसिफ, सचिन आदि रहे।
आईआईएमटी के छात्रों को करायी इंडस्ट्रियल विजिट*