डोईवाला- पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राकेश गुुुसाई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए थे जिसके क्रम में दिनांक 6-02-2020 को *उप निरीक्षक दिनेश सती* द्वारा प्रभावी पतारसी सुरागरसी व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए 01 अभियुक्त को चोर पुलिया पुराना ऋषिकेश रोड डोईवाला से *अवैध मादक पदार्थ गांजा* के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना डोईवाला पर *मुकदमा अपराध संख्या 35/20, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा
*अभियुक्त का नाम व पता*
1- राकेश यादव पुत्र गणेश यादव निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला
उम्र 35 वर्ष
*बरामदगी*
*6 किलोग्राम गांजा* मय वाहन संख्या uk 07B-7685 मोटर साइकिल
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक दिनेश सती
2- कॉन्स्टेबल 714 विकास
3- कॉन्स्टेबल 66 शशिकांत