40 सीटर में 80 लोग सवार मिले

 आईएसबीटी के पास से डगगा मारी कर बिहार जा रही बस को आरटीओ टीम ने सीज कर दिया इस सीट 40 सीटर बस में 80 लोगों को ठोस आ गया था बस कोशिश कर खाने में खड़ा कर दिया गया वहीं कई स्कूल वाहनों के नियम विरूद्ध चलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई या टेलिंग पांडे ने बताया कि अभियान के तहत 50 वाहनों के चालान किए गए 15 वाहन सीज किए गए पांच स्कूल में और बसें शामिल हैं जो अवैध तरीके से संचालित हो रही थी चेकिंग अभियान में परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत और अनुराधा पंचमी शामिल रही