युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जनजागरूकता रैली निकाली

 तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा


का नारा बुलंद कर  अंग्रेजों के विरुद्ध आजाद हिंद फौज को खड़ी करने वाले देश के जननायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में


आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा उनको याद किया गया स्कूल के विद्यार्थियों के संग देश में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए एक विशाल रैली निकाली गई।


रैली आशीर्वाद वाटिका से प्रारंभ होकर चांदमारी मोड़ होती हुई वापस आशीर्वाद वाटिका में समाप्त हुई ।


क्षेत्र के वरिष्ठ संघी ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि आज देश का युवा नशे की ओर बढ़ता जा रहा है जिससे घर तो बर्बाद हो ही रहा है साथ ही देश के युवाओं के लिए भी यह खतरा पैदा हो गया है इसी को लेकर आज सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के शुभ अवसर पर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया  है।


संघ के जिला प्रचारक अजय एवं एवं वरिष्ठ संपूर्णानंद थपलियाल ने कहा कि युवाओं को नशे के प्रति रोकने के लिए जन जागरूकता का अभियान चलाना बहुत जरूरी हो गया है आज युवा खेलकूद को छोड़कर नशे की गिरफ्त में बढ़ता जा रहा है।


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशानत मिश्रा ने कहा कि आज की रैली युवाओं में एक जागरूकता अभियान लाने के लिए निकाली गई है व एक संदेश देने का प्रयास किया गया है कि आज के युवा नशे से दूर रहे हैं  ।


रैली के दौरान  जिला प्रचारक अजय जी, अनुराग मिश्रा, संपूर्णानंद थपलियाल ,महेश चंद्र गुप्ता, सुभाष कृषाली ,निशांत मिश्रा ,आयुष काला ,ईश्वर चंद अग्रवाल ,मंदीप बजाज ,अभिषेक अग्रवाल,  सविता चौहान, दीपा नेगी ,रजत, दीपेंद्र आदि मौजूद रहे ।


रेली में सरस्वती विद्या मंदिर डोईवाला ,होली एंजेल स्कूल लाल तप्पड़ ,जूनियर हाई स्कूल डोईवाला व कैंटरबरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।