उत्तराखंड : सिपाही व उसके साथियों के खिलाफ रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज

 




हरिद्वार जनपद में तैनात पुलिस सिपाही व उसकेसाथियों के खिलाफ रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला को सिपाही ने हरिद्वार बुलाया और उसके साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने सिपाही को ​सस्पेंड कर दिया है। उधर, महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है, साथ ही उसका विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जो कि जांच के लिए भेजा जाएगा।


गौरतलब है कि रविवार सुबह को देहरादून की महिला अन्नू त्यागी निवासी सालावाला, डालनवाला, देहरादून की बॉडी हरिद्वार के एक व्यापारी नेता के होटल में मिली थी। व्यापारी नेता के होटल में महिला का कमरा सिपाही दीपक चौहान ने बुक कराया था, जो सीओ दफ्तर में तैनात हैं। रविवार सुबह जब महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने दरवाजा खोला और उसे मृत पाया।
पुलिस को कमरे से शराब की बोतल और पका हुआ मांस भी बरामद हुआ था। बताया जा रहा है कि सिपाही ने महिला के साथ कमरे में समय भी बिताया था।


हालांकि पहले पुलिस मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही थी। लेकिन बाद में महिला के परिजनों ने हंगामा कर दिया। बाद में दबाव में पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि महिला की मौत के मामले में सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है।