*सट्टे की खाई बाड़ी करते एक अभियुक्त सट्टा डायरी 9940 रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार*
----------------------------------------. पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राकेेेश गुसाई के नेतृत्व में कल दिनांक 04.01.2020 को पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा खता रोड शिव मंदिर के पास डोईवाला क्षेत्र से एक व्यक्ति को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उक्त संबंध में अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी दौड़बसी थाना डोईवाला देहरादून के विरुद्ध थाना डोईवाला पर अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया
*नाम पता अभियुक्त*
सुशील कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी दौड़ बस्ती खता थाना डोईवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
1-सट्टे से अर्जित 9940 रुपए नगद।
2-सट्टा डायरी , पेन
*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 दिनेश सती
2. कानि0 देवेंद्र नेगी
3. कानि0 दिनेश सिंह