सड़क के गड्ढो में हिचकोले खाने को मजबूर है मुख्यमंत्री के विधानसभा वासी,पर्यटकों के सामने भी खराब हो रही प्रदेश की छवि

डोईवाला/थानों- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के भानियावाला से थानो मार्ग के गड्ढे राहगीरों के लिए आफत का सबब बन गए हैं खासकर दुपहिया वाहन चालक गड्ढों मैं रिपट कर गिर रहे हैं ।


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र के इस मार्ग से स्थानीय लोग तो सफर करते ही हैं साथ में बाहर से आने वाले पर्यटक भी इसी मार्ग से मसूरी, धनोल्टी क्षेत्र में जाते हैं लेकिन उसके बाद भी विभाग के कान पर जूं  नहीं रह रही है और विभाग किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।


इसी के साथ कई जगह पर मार्ग धशा होने पर विभाग द्वारा कोई बैरिकेड ना लगा कर पत्थर रखकर गड्ढे से बचने के लिए निर्देशित किया गया है यह रखे पत्थर भी रात को दुर्घटना का सबब बन रहे हैं ।


जब लोक निर्माण विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है और मुख्यमंत्री की विधानसभा में ही गड्ढे विधानसभा वासियों के लिए आफत बने हो, तभी भी लोक निर्माण विभाग द्वारा इस पर कोई कार्यवाही ना करना उनकी  उदासीनता दर्शाता है ।


जब विभाग की कार्यप्रणाली मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार की है तो अन्य क्षेत्रों में किस प्रकार की होगी इससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है अब देखना यह है कि लोक निर्माण विभाग किसी दुर्घटना के बाद उक्त गड्ढों को भरने का काम करेगा या फिर जनहित में तत्काल ही गड्ढों को भर कर आम जनता को राहत देने का काम करेगा।