डोईवाला शुंगर कंपनी के पिछले सत्र के बकाया 10 करोड़ 72 लाख रुपए का अभी तक भुगतान न हो पाने के कारण एवं भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए गए ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो जिन्होंने कई सेमीनारों में भारत के किसानों के विरुद्ध बयानबाजी की थी उनको भारत सरकार द्वारा मुख्य अतिथि बनाए जाने के विरोध में
आज डोईवाला में किसानों ने आज अखिल भारतीय किसान सभा देहरादून एवं किसान कांग्रेस के नेतृत्व में गन्ना समिति डोईवाला से शुगर मिल तक रैली निकाली एवं शुगर मिल गेट पर धरना प्रदर्शन किया ।
धरने को संबोधित करते हुए जिला किसान सभा के संयोजक दलजीत सिंह ने कहा कि शुगर मिल में पिछला पेराई सत्र का भुगतान आज तक न किए जाने पर आज किसान भुखमरी के कगार पर आ गया है और सरकार किसान विरोधी ब्राजील के राष्ट्रपति को भारत सरकार में सम्मान देने का काम कर रही है जिसका किसान सभा पुरजोर विरोध करती है ।
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मेद बोरा ने कहा कि आज सरकार किसानों पर बकाया बिजली पानी के भुगतान में देरी होने पर ब्याज सहित पैसा वसूल रही है तो वहीं किसानों को ब्याज तो बहुत दूर की बात है अपना मूल रकम भी समय पर नहीं मिल पा रहा है जिसकी किसान घोर निंदा करते हैं ।
गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि गन्ना किसानों का उचित समय पर भुगतान न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ये सरकार किसान विरोधी रवैया अपना रही है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं ।
धरना प्रदर्शन के दौरान किसान सभा के मंडल संयोजक याकूब अली, नगरपालिका अध्यक्षा के प्रतिनिधि सागर मनवाल ,सभासद गौरव मल्होत्रा, गन्ना समिति के डायरेक्टर कमल अरोड़ा, संजय खत्री, नवीन मिश्रा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।