देहरादून-
बिना सोचे समझे फोन को चार्जिंग पर लगाना खतरनाक है। ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है। आप अक्सर कहीं भी जाने से पहले अपना फोन चार्ज करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जल्दबाजी में या तो फोन चार्ज नहीं हो पाता या फिर उसकी बैट्री जल्द खत्म हो जाती है। ऐसे में फोन चार्ज करने का जो विकल्प होता है वो चार्जिंग पॉइंट्स होते हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, होटल समेत अन्य जगहों पर चार्जिंग पॉइंट्स होते हैं। अगली बार एयरपोर्ट, ट्रेन या होटल में अपना मोबाइल चार्ज करने से पहले आपको सावधान हो जाए। किसी भी सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट पर अपना फोन चार्ज करने से बचें नहीं तो Juice Jacking के शिकार हो जाएंगे। इन चार्जिंग पॉइंट्स के माध्यम से हैकर्स आपके फोन में मालवेयर भेज सकते हैं और आपके खाते से जुड़ी गुप्त जानकारी चुरा सकता है।
#Juice_Jacking एक प्रकार का साइबर अटैक है, जिसमें हैकर्स किसी चार्जिंग पोर्ट को डेटा कनेक्शन के रूप में बदल देते हैं। इसके बाद जैसे ही यूजर फोन चार्जिंग पर लगाता है, डेटा केबल के माध्यम से आ रहे डेटा को चुरा सकते हैं।
#Juice_Jacking_से_बचने_के_ये_हैं_उपाय
👉 किसी भी पब्लिक प्लेस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में USB पोर्ट के माध्यम से फोन को चार्ज करने से बचें।
👉 चार्जिंग स्टेशन के पीछे इलेक्ट्रिकल सॉकेट पर गौर करें।
👉 अपना चार्जिंग केबल अपने साथ रखें।
👉 केवल इलेक्ट्रिकल आउटलेट से ही चार्ज करें।
👉 आप किसी अच्छी कंपनी का पावर बैंक भी लेकर अपने साथ चल सकते हैं।
👉 किसी अनजान शख्स के लैपटॉप या PC की मदद से भी अपने फोन को चार्ज न करें।