डोईवाला में बैटरी चोर सक्रिय, खैरी ओर जीवनवाला में चुरायी बैटरी

डोईवाला क्षेत्र में बढ़ रहा बैटरी चोरों का आतंक


डोईवाला कोतवाली अंतर्गत इन दिनों बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो चुका है यह  ग्राम पंचायतों में लगी हुई सोलर लाइटों में मौजूद बैटरियों को चुरा रहा है ,वहीं ग्रामीणों की सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों  से भी बैटरियां चुराई जा रही हैं इसी कड़ी में मारखम ग्रांट के खैरी गांव में भी ग्राम पंचायत की सोलर लाइट में लगी बैटरी चोरों द्वारा देर रात्रि को चुरा लि गयी,


वही वही सूत्र बताते हैं कि लाल तप्पड़ क्षेत्र में भी एक क्रेशर प्लांट में खड़ी मशीनों व अन्य सामानों में से बैटरी देर रात्रि चोरों द्वारा चुराए गए। चोर इतने शातिर है कि वहां पर लगे हुए कैमरों पर कपड़ा डालकर चोरों ने बैटरी पर हाथ साफ किया।


वहीं डोईवाला कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि खेरी में बेेटरी चोरी की सूचना प्राप्त हुई है पुलिस जांच कर रही है वह जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।