डोईवाला में बैंक से एक बुजुर्ग से टप्पेबाजों ने उड़ाए 2 लाख,पुलिस जांच में जुटी

डोईवाला कोतवाली अंतर्गत शुगर मिल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से कुडकावाला डोईवाला निवासी जगत सिंह पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह से     टप्पेबाजो ने 2 लाख की रकम उड़ा ली जगत सिंह घर से ₹2 लाख की रकम लेकर बैंक में जमा कराने के लिए आए थे जहां पर टप्पे बाजो ने उनका फार्म भरने के बहाने उनके कोट की जेब से ₹2 लाख उड़ा लिए जब उनको इस बात का पता चला तब तक टप्पे बाज बैंक से निकल चुके थे पुलिस को सूचना दे दी गई है पुलिस मौके पर आकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज  की मदद से अपराधियों को जल्द पकड़  लिया जाएगा।