डोईवाला-
क्षेत्र पंचायत डोईवाला की बेठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। बेठक मे वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करन बोरा के साथ मुख्य विकास अधिकारी जी एस रावत और तमाम विभागों के अधिकायो ने बेठक मे भाग लिया।
बेठक मे पंचायत प्रतिनिधियो ने क्षेत्र मे झुलते बिजली के तार, गाँव मे सड़क पर लगे बिजली के खंबे, सिचाई नहर की मरम्मत, जंगली जानवरों के आतंक से निजात के साथ ही क्षेत्र के विकास के सम्बंध मे तमाम प्रस्ताव के माध्यम से बेठक मे जन प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी एस रावत ने कहा की डोईवाला में हुई क्षेत्र पंचायत की पहली बेठक थी जिसमे सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा है जिनके सम्बंध मे कार्यवाही के लिये अधिकारीयो को निर्देशित कर दिया है साथ ही पंचायत के विकास कार्यो पर भी विभाग के माध्यम जो प्रस्ताव आये है उन पर जल्द काम होगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी पी के पांडेय,प्रभारी खंड विकास अधिकारी बी एस नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी, कृष्णा जोशी, लक्ष्मी देवी, सुरभि, पूजा देवी, राजेंद्र सिंह तड़ियाल ,शोभित, अमनदीप कौर, अंजू, प्रताप सिंह, मानसी, अमर खत्री, मुकेश ,मनजीत सिंह, बिना चौहान, आशा बिष्ट, विजय कुमार शर्मा, विजय भट्ट, सहित ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, अनिल पाल, पंकज कुमार, विजयपाल ,रुचि नेगी, सरिता, दीपा राणा, संजीव नेगी, सुधीर रतूड़ी, ध्यान सिंह असवाल, अंकित कुमार , सहीत विद्युत विभाग जल संस्थान ,पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग ,सहित क्षेत्र के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे