डोईवाला- नगर पालिका परिषद डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत आवारा पशुओं से परेशान नगर वासियों की समस्याओं को देखते हुए व बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा इसका संज्ञान पालिका परिषद को कराने के पश्चात
आज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने सफाई निरीक्षक परमित कुमार को नगरपालिका के अंतर्गत पशु पालकों एवं पशुओं का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए।
जिसमें समस्त 20 वार्डों में डेयरी संचालकों एवं पशु पालकों का संरक्षण करते हुए एक प्रारूप तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया प्रारूप में पशु पालकों एवं उनके द्वारा पाले जा रहे पशुओं में टैग एवं बिना टैग के
पशुओं की गणना एवं समस्त जानकारियां अति शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए हेतु निर्देश दिया है जिससे पशुओं को आवारा रूप से छोड़ने वाले लोगों पर भी नगरपालिका एक्ट के अनुसार कार्यवाही कर सकें ओर आवारा पशूओ के लिये कोई समुचित व्यवस्था की जा सके।