देहरादून-
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर हर्रावाला देहरादून स्थित अस्पताल द्वारा आर्य समाज मंदिर शमशेरगढ़ बालावाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई है और मर्म चिकित्सा द्वारा किसी भी प्रकार दर्द का इलाज किया गया एवं दवाएं नि:शुल्क वितरित भी की गई।
इसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमा पुरोहित ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरीके के स्वास्थ्य शिविर लगते रहने चाहिए ,ताकि सभी लोग अपनी प्राचीन चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक हों, प्रधान राजेंद्र सिंह ने पूरी टीम का धन्यवाद किया प्रवीण पुरोहित ने शिविर के लिए सहयोग किया ।
इसमें डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता चिकित्सा अधीक्षक, डॉ नवीन जोशी एसोसिएट प्रोफेसर ,डॉ प्रीति मिश्रा मेडिकल ऑफिसर ,डॉ आभा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, मीनाक्षी गौड़, फार्मेसिस्ट ,स्टाफ नर्स नैना, प्रियंका , नोमान ,ड्राइवर राजू आदि ने सहयोग दिया इस स्वास्थ्य शिविर में 110 लोगों की जांच की गई इस अवसर पर अमित मौर्य पूर्व प्रधान मियाँ वाला दिग्विजय सिंह रावत, शुभम, ललित, नितेश सोनू, धीरू ,रोहित, अक्षय ,हैप्पी, हिमांशु एवं मनोज प्रसाद आदि ने शिविर में सहयोग किया।