डोईवाला कोतवाली अंतर्गत हर्रावाला पीली कोठी चौक पर शराब के नशे में स्कूटी सवार सुनील पुत्र रामसीमार भगत उम्र 35 वर्ष लगभग,
निवासी जिला छपरा विहार
हाल निवासी बालावाला
गिर जाने से सिर पर चोट आयी जिसे 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायल को मृत घोषित किया गया,
डोईवाला प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाई ने बताया पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है,
स्कूटी नम्बर एक्टिवा UK07- Z 3759