आवारा पशुओं के आतंक से भयभीत हैं किसान।

 देहरादून/डोईवाला- आवारा पशुओं के आतंक से भयभीत हैं किसान।


डोईवाला क्षेत्र के किसान जहां सरकार की उदासीनता व सही व समय पर भुगतान न मिलने से परेशान है वही क्षेत्र में घूम रहे हैं आवारा पशुओं ने किसानों  की मेहनत पर पानी फेर रखा है क्षेत्र में अत्यधिक बढ़ चुके आवारा पशु किसानों की तैयार फसलों को चट कर जाते हैं या उसमें घूम घूम कर उसे बर्बाद कर देते हैं जिस कारण मेहनत व लागत लगाने के बावजूद जब फसल तैयार होती है तो यह आवारा पशु उन फसलों को बर्बाद कर देते हैं जिस कारण किसानों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है।


आज भी जौलीग्रांट क्षेत्र के किसान नरेश मनवाल की कई  बिघ।  तोड़िया की फसल को आवारा पशुओं द्वारा रौंदकर बर्बाद कर दिया गया जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा ।


वहीं क्षेत्र के अन्य गांव में भी आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है  जिससे क्षेत्र का किसान चिंतित व परेशान है और सरकार से ही मदद की आस लगाए बैठा है ।


अब देखना यह है कि सरकार आवारा पशुओं पर रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाती है या किसानों को उन्ही की हालत पर छोड़ देती है ।


बरहाल यह तय है कि अगर आवारा पशुओं पर जल्द रोक न लगाई गई तो कई किसान या तो कर्जे में डूब जाएंगे या फिर खेती करना ही छोड़ देंगे