डोईवाला
डोईवाला- विकासखंड के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 8:00 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भारी संख्या में घरों से पोलिंग बूथ के लिए निकले और बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।इस चुुुनाव में बुजुर्गों ओर विकलांगो ने भी उत्साह पूर्वक मतदान किया।डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत 35 ग्राम प्रधान, 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 206 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ वही जिला पंचायत की 5 सीटों के लिए भी वोटिंग हुई प्रधान पद के लिए 142 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 146 प्रत्याशी और सदस्य के 437 प्रत्याशी मैदान में है ।
जिला पंचायत की माजरी ग्रांट तृतीय पर कड़ा मुकाबला देखने में आ रहा है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपनी डोईवाला विधानसभा होने के चलते सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है भाजपा के लिए इस सीट को जीतना बड़ी चुनौती होगी, वही कांग्रेस ने भी इस सीट पर अपनी जीत दर्ज करने के लिए पूरा दमखम लगा दिया है। सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटीयो में बंद हो गया है ।और अब 21 तारीख को डोईवाला डिग्री कॉलेज में मत पेटियो के खुलने के बाद ही पता चलेगा कि जनता ने किस प्रत्याशी को ताज पहनाया है या प्रत्याशी को नकार दिया है।